PATNA: प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पटना में जाल बुना जा रहा है। कहीं से भी कोई चूक न हो इसके लिए पूरी रणनीति तैयार की जा रही है। कार्यक्रम के ख्ब् घंटा पूर्व शुक्रवार को पूरे पटना में अलर्ट देखने को मिला। इस दौरान कई रूट पर सुरक्षा का रिहर्सल किया गया। पटना पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी सुरक्षा का पूरा खाका तैयार कर जिम्मेदारी संभाल ली है। पीएम सुरक्षा के लिए कार्केट तारामंडल से निकला, जिससे काफी देर तक यातायात व्यवस्था बाधित रही। एअरपोर्ट से लेकर शहर के अन्य कई इलाकों में सुरक्षा को लेकर टीम एक्टिव दिखी। वाहनों की चेकिंग के साथ संदिग्धों की पड़ताल तेज कर दी गई है। एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि पटना पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। होटल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सर्च आपरेशन चल रहा है।