- पश्चिम चंपारण, भोजपुर और बक्सर में हुए हादसों में गई बच्चों की जान

PATNA: बिहार के पश्चिम चंपारण, भोजपुर व बक्सर जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाओं में डूबने से सात बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया.पहली घटना मंगलवार की शाम पश्चिमी चंपारण जिले के गौनाहा प्रखंड अंतर्गत मटिरिया थाना क्षेत्र के हरदी बेलहवा गांव के पास हुई, जहां एक ईंट-भट्ठा परिसर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक, बच्चे खेल रहे थे कि शाम पांच बजे आंधी के साथ बारिश होने लगी। सभी घर की ओर भागने लगे। इसी दौरान ईट-भट्ठा में बने बड़े गड्ढे में डूब गए। देर रात तक जब घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन होने लगी। इस दौरान चारों बच्चे गड्ढे में मृत मिले।

बक्सर में एक की गई जान

दूसरी घटना भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के महावीरगंज गांव में बुधवार की सुबह हुई, जहां आहर (नहर की धारा) में डूबने से दो बच्चों की जान चली गई। दोनों का शव बरामद कर लिया गया। वहीं तीसरी घटना में बुधवार की दोपहर बक्सर केंद्रीय जेल के पास ठोरा नदी में स्नान करने के दौरान दो सगे भाई डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह एक बच्चे को बचा लिया, लेकिन दूसरे की गहरे पानी में समाने के कारण मौत हो गई।