पटना (ब्यूरो)। पटना के हार्ट कहे जाने वाले गांधी मैदान से करीब एक किलोमीटर पूर्व की ओर एक बड़ा मार्केट है- खेतान मार्केट। यह पटना का एक पसंदीदा और ग्राहकों के बहुत अधिक फुटफॉल वाला मार्केट है। रेडीमेड कपड़ों, एसेसरीज, लहंगा, डिजाइनर बैग, स्ट्रीट फैशन और कपड़ों के कई ब्रांडेड शोरूम समेत यहां मार्केट में बहुत कुछ है जो इसे अन्य मार्केट से अलग व खास बनाता है। जब फेस्टिव सीजन होता है तो यहां बात ही कुछ और होती है। खास तौर पर महिलाओं को शॉपिंग करना यहां बहुत पसंद है। पेश है रिपोर्ट।

एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट
यहां पर लेडीज गारमेंट्स, स्ट्रीट मार्केट ,फैशन के लेटेस्ट ड्रेस ट्रेडिंग क्लॉथस, डिजाइनर बैग्स लेटेस्ट डिजाइन के फुटवियर, ज्वेलरी, महिलाओं के लिए फेस्टिव मूड के कपड़े, साडिय़ां और पुरुषों, छोटे बच्चों के लिए भी पटना का खेतान मार्केट भाता है। कपड़ों की प्राइस की बात करें तो पटना के अन्य मार्केट से यहां पर रेट ज्यादा प्रतिस्पद्र्धी होते हैं। इसका लाभ यहां आने वाले ग्राहकों को बखूबी मिलता है। साथ ही वेराइटी भी ऐसी कि कोई न कोई डिजाइन जरूर पसंद आ जाती है। इस वजह से मानो हर दिन खास होता है, भीड़ लगी ही रहती है।

लेटेस्ट मार्केट का संसार
लहंगा, साड़ी, गाउन, डिजाइनर कपड़े, पुरूषों, महिलाओं और बच्चों के ट्रेडिशनल और अन्य लेटेस्ट कपड़े भी खूब मिलते हैं। एक ही जगह पर इतना कुछ मिल जाए तो समझिए कि आप खेतान मार्केट में ही हैं। स्थानीय ग्राहक भी देश भर के बड़े -बड़े फैशन स्टोर से यहां ये सभी प्रोडक्ट लेकर आते हैं। लेडीज गारमेंट से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग क्लॉथ वेस्टर्न ड्रेस, एथेनिक ड्रेस, आभूषण और कॉस्मेटिक का बाजार हर दिन सजा रहता है। खेतान मार्केट में नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के सामान न केवल ग्राहक खरीदते हैं, वे आकर्षक डिस्काउंट पाकर मनपसंद खरीदारी भी करते हैं।

11 बजे से रात 9 बजे तक ओपन
खेतान मार्केट बड़ा मार्केट एरिया है और सुबह 11 बजे से ही यहां बाजार सज जाता है। एक अनुमान के मुताबिक पटना शहर में कपड़ों की खरीदारी सबसे अधिक यहां होती है। यहां पर मेट्रो सिटी में मिलने वाले कपड़े भी उचित दाम पर मिल जाते हैं। अगर, आप डिजाइनर ड्रेस, मॉडर्न सामान, पारंपरिक वेश-भूषा वाले कपड़े खरीदना चाहते हैं तो खेतान मार्केट एक बेहतर विकल्प है। रात 9 बजे तक मार्केट में चहल-पहल बनी रहती है।

ज्वेलरी भी है खास
यहां पर रेडीमेड कपड़ों के साथ ही परंपरागत सोने-चांदी का बड़ा सर्राफा बाजार भी इसके पास ही है। यहां आप कई प्रकार के ट्रेडीशनल ज्वेलरी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी खरीदारी कर सकते हैं। यहां ज्वेलरी की दर्जनों शॉप यहां मौजूद हैं।

स्ट्रीट मार्केट का ऑप्शन
वैसे ग्राहक जो थोड़ा कम खर्च अपने काम की चीज लेना चाहते हैं तो उनके लिए भी यहां आना मुफीद है। रेडीमेट गारमेंट, बच्चों के कपड़े, जूते, सीजनल कपड़े, फुटवीयर, लेडीज बैग, हैंडबैग और कुर्ती, पायजामा, इनर वीयर और खिलौने की यहां कई वेराइटी बाजार में सजा हुआ मिलता है। इसलिए वैसे ग्राहक जो कम खर्च में बहुत कुछ खरीदने की इच्छा रखते हैं, यहां उनकी शापिंग विश पूरी हो जाती है।

शादी के सामान और बहुत कुछ
यदि फैमिली में शादी का टाइम है तो भी यहां पर खरीदारी करना खास है। महिलाओं के लिए सामान्य और ब्रांडेड कंपनियों के मेक-अप के सामान और ब्राइडल कलेक्शन, शूटिंग, शर्टिंग और शादी के जरूरी सामानों की भी एक लंबी लिस्ट आपके हाथ में हो तो यहां खरीदारी आसानी से कर सकते हैं। शादी समारोह के लिए दुल्हन और दूल्हे के लिए खास वैराइटीज के डिजाइन मौजूद रहते हैं, जैसे -डिजाइनर लहंगे, शेरवानी, सैंडल,जूतियां, सब कुछ मैचेबल मिलता है।