क्कन्ञ्जहृन् : जोनल आईजी नैयर हसनैन खान गुरुवार को कोतवाली पुलिस सब डिवीजन ऑफिस पहुंचे। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डा। मो। शिब्ली नोमानी के काम और इनके तहत आने वाले कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्रा, राजीव नगर और दीघा थानों के कामकाज की समीक्षा की और कई निर्देश दिए। खासकर पेंडिंग केस को जल्द से जल्द खत्म करने का आदेश थानेदारों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया। वहीं कोतवाली थाना कैंपस में अतिक्रमण देख जोनल आईजी नाखुश हुए। उन्होंने उसे जल्द हटाने निर्देश दिया। इन सबसे अलग आइजी की नजर ऐसी चीज पर गई जिसे देख वो दंग रह गए। थाने में रह रहे पुलिस वाले टोका फंसा बिजली जला रहे थे। जिस पर आईजी ने कड़ा एतराज जताया और प्रोपर बिजली कनेक्शन लेने का आदेश दिया।