CHAPRA/PATNA : एसआईटी के दारोगा और सिपाही हत्याकांड में नामजद जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण को पुलिस ने सोमवार की दोपहर नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें थाने ले गई जहां पूछताछ की जा रही है। एसपी का दावा है कि कई जानकारी मिली हैं। इस कांड में नामजद अन्य आरोपी अभिषेक सिंह ने सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। शेष फरार चार आरोपियों के घर मंगलवार को कुर्की जब्ती की जाएगी। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि मीना कोर्ट में आत्मसमर्पण करने जा रही थीं। सूचना मिलने पर शहर के नगरपालिका चौक से दोपहर करीब एक बजे उन्हें गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपी अभिषेक सिंह ने कोर्ट जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

विदित हो कि 20 अगस्त को मढ़ौरा में एसआईटी के दारोगा मिथिलेश कुमार साह तथा सिपाही फारूक आलम की अंधाधुंध फाय¨रग कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में एसआईटी के एक अन्य दरोगा विकास कुमार सिंह के बयान पर सात नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।