- भुट्टा पकाते समय हुई बच्चों की मौत

- एसपी ने मौके पर पहुंच कर लिया जायजा

ARARIYA: अररिया जिले के पलासी प्रखंड के चहटपुर पंचायत अंतर्गत कवैया गांव में सोमवार की दोपहर भुट्टा (मकई) पकाने के दौरान आग की चपेट में आने से आधा दर्जन बच्चों की मौत हो गई। बच्चों के झुलसने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने एंबुलेंस से सभी बच्चों को पलासी पीएचसी पहुंचाया। हालांकि, वहां मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ। जहांगीर आलम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इन मासूमों की हुई मौत

मृतकों में कवैया गांव के मो। युनिस का पुत्र अशरफ (5) व पुत्री गुलनाज(3), मो। फारुक का पुत्र बरकस अली (5), मो। मंजूर का पुत्र दिलवर (6), मो। मतीन का पुत्र अली हसन (5) तथा मो। तनवीर की पुत्री खुश निहार (5)शामिल हैं। एसपी हृदयनाथ ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अबतक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 12 बजे एक घर में कुछ बच्चे भुट्टा पका रहे थे। उसी दौरान आग की लपटों की चपेट में आने से आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना पाते ही प्रशिक्षु डीएसपी एजाज हाफिज मानी, बीडीओ अविनाश कुमार झा व थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस से सभी घायल बच्चों को स्थानीय पीएचसी भिजवाया। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।