-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी समेत लालू और तेजस्वी पर किया सीधा हमला

PATNA: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को राहुल गांधी समेत लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। राहुल का नाम लिए बिना कहा कि सुना है वो आने वाले हैं, जिन्हें अमेठी की जनता ने रवाना कर दिया था। वह आएं तो उनसे पूछना कि जिस बिहार में वह वोट मांग रहे हैं, उनके शासन में विकास क्यों नहीं हुआ। तेजस्वी पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि अपने पोस्टर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को ही हटा दिया है। वे खुद तो जीवन में नौकरी नहीं कर पाए और दस लाख युवाओं को नौकरी दिलाने का सपना दिखा रहे हैं। मंगलवार को स्मृति ईरानी पटना की दीघा विधानसभा क्षेत्र की एजी कॉलोनी में और गोपालगंज के वीएम मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं।

वाहन लूट लिया जाता था

उन्होंने कहा कि यह वही बिहार है, जहां के लोग लालू की सरकार में डर के माहौल में रहते थे। लालू के राज में मध्य वर्ग के परिवार के लोगों की सरकारी नौकरी लगती थी तो मां-बाप मिठाई बांटने से डरते थे, क्योंकि उन्हें भय था कि उनके बेटे को अगवा कर लिया जाएगा। दिनदहाड़े पटना के शोरूम के शीशे तोड़ दिए जाते थे। वाहनों को लूट लिया जाता था। आज बिहार की जनता चैन से अपना कार्य कर अपने परिवार करे साथ सुखी जीवनयापन कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटाने का विरोध किया, वे लोग भी वोट मांगने आएंगे। बिहार के 40 करोड़ परिवार को जीवन में पहली बार एनडीए सरकार ने शौचालय उपलब्ध कराए हैं। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया गया है। पीएम मोदी बिहार के विकास को कृत संकल्पित हैं।