पटना(ब्यूरो)। आलमगंज थाना क्षेत्र के शेख बूचर के चौराहा मोहल्ले में एक नशेड़ी पुत्र ने सोमवार की शाम मूसल से मां के सिर पर हमला कर जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। मृतका के स्वजनों द्वारा घटना की जानकारी देने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया। पुलिस आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि सर्वे कार्यालय, मुजफ्फरपुर में कार्यरत गोपाल भट्ट उर्फ गोपी भट्ट की पत्नी 60 वर्षीय तारा देवी की हत्या करने का आरोप बड़े पुत्र विकास पर लगा है। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि नशीले पदार्थों का आदी विकास

अक्सर पैसे के लिए करता था मारपीट
अक्सर मां से रुपये की मांग करता था। रुपये नहीं देने पर मां के साथ मारपीट करता था। सोमवार को भी विकास मां से नशे के लिए रुपये मांगने पहुंचा। स्वजनों ने बताया कि मां से कहासुनी होते ही पुत्र ने मां के सिर पर मूसल से जोरदार प्रहार कर दिया। वृद्ध मां खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। बेटे की करतूत की जानकारी मिलते ही पड़ोसी दरवाजा तोड़कर घर के अंदर पहुंचे। लोगों ने देखा कि मां खून से लथपथ पड़ी है।

मृतक का बड़ा बेटा है हत्यारा
स्वजनों ने बताया कि आरोपित विकास कोई काम नहीं करता है। हाल के दिनों में वह नशे का आदी हो गया है। स्वजनों की माने तो पिता विकास को जीवनयापन के लिए रुपये दे रहे थे। उसे दो पुत्र व दो पुत्री है। स्वजनों का आरोप है कि नशा के लिए रुपये नहीं देने पर बड़े पुत्र ने मां की हत्या की है।

पुलिस बोली स्वजनों ने नहीं दिया आवदेन
स्वजनों ने बताया कि मृतक के पति गोपाल भट्ट रविवार को मुजफ्फरपुर से शेख बूचर का चौराहा स्थित घर आए थे। सोमवार की सुबह मुजफ्फरपुर काम पर चले गए। आलमगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। अभी तक स्वजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है।

मां पर हमला कर पत्नी व पुत्र के साथ कमरे में किया बंद
स्वजन ने बताया कि मां पर मूसल से हमला करने के बाद पुत्र विकास ने पत्नी और एक पुत्र को अपने साथ एक कमरा में बंद कर लिया। बाहर का दरवाजा भी बंद कर दिया। विकासच्के दो बच्चे घर के बाहर थे। कमरे के बाहर वृद्ध मां खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी। जब बाहर का दरवाजा तोड़ कर अंदर आए तो कमरा से हम लोगों को निकाला। इसी बीच पहुंची पुलिस ने विकास को मौके से गिरफ्तार कर लिया।