PATNA: बिहार में शराबबंदी होने के बाद शराब का कारोबार चरम पर है। आलम यह है कि शराब के कारोबारी हर बार नए तरीके इजाद कर शराब लाने-ले जाने का काम कर रहे हैं। गुरुवार को ऐसा ही एक मामला पटना जंक्शन के आरपीएफ ने उजागर किया है। इसमें तीन साउंड बॉक्स से अंग्रेजी शराब की ब्9 बोतल जब्त की गई।

आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी विश्वनाथ ने बताया कि पटना जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के लिए दो लोग तीन साउंड बॉक्स के साथ पहुंचे थे। इस बीच सूचना मिली कि तीनों साउंड बॉक्स में शराब की बोतल है। जवानों की टीम फौरन प्लेटफॉर्म पर पहुंची। उनकी नजर राजू कुमार और अविनाश कुमार पर पड़ी। जैसे ही ट्रेन पकड़ने के लिए दोनों आगे बढ़े ही थे कि जवानों ने घेर लिया। जांच की तो मामला साफ हो गया। इसके बाद दोनों को जीआरपी को सौंप दिया।

पटना जंक्शन पर दो युवक तीन साउंड बॉक्स में शराब छुपा कर ले जा रहे थे। सूचना के आधार पर दोनों को पकड़ कर ब्9 बोतल शराब बरामद की गई है।

- विश्वनाथ कुमार, निरीक्षक, आरपीएफ पोस्ट, पटना जंक्शन