PATNA: पटना नगर निगम की बैठक में कोरोना का डर और उससे बचाव की व्यवस्था गेट पर से ही देखने को मिली। इंट्री के साथ ही पहले हाथों को स्वच्छ करना था उसके बाद निर्धारित हॉल में जाना था । हॉल में भी बाहर ही मास्क रखे हुए थे जिसको पहन कर पार्षदों ने बोर्ड की बैठक में इंट्री मारी । मेयर, आयुक्त, स्थाई समिति और पार्षदों के बीच एक मीटर से अधिक की दूरी रही । वीडियो कांफ्रेसिंग के जरीए अन्य पार्षद मेयर और अधिकारियों को देख पा रहे थे।

सिर्फ बजट पर करें बात

बैठक की शुरुआत में ही नगर आयुक्त ने सभी पार्षदों से अनुरोध किया कि ये बैठक ऐसे समय में सिर्फ बजट के लिए रखी गई है। काफी कम समय मे इस पर अपना विचार दें। कोरोना से पार्षद भी डरे हुए रहे और बैठक जल्दी खत्म करने की मांग करते रहे। लेकिन बैठक शुरू होने के बाद पार्षदों ने ध्यान ना देते हुए दुखड़ा रोते नजर आए। इसका नतीजा ये हुआ कि 2 घंटे की परमीशन वाली बैठक 12.30 में शुरू होकर 3.45 तक चली। कमिश्नर ने कहा आज सिर्फ बजट पर चर्चा करें।