पटना (ब्यूरो)। विवाह पंचमी (श्रीराम व जानकी विवाह) पर नेपाल के जनकपुरधाम में 11 तरह के 101 क्विटंल अनाज से सीता-राम की 121 फीट लंबी और 91 फीट चौड़ी कलाकृति का निर्माण किया गया है। इसे मध्यप्रदेश के हरदा जिले से आठ सदस्यीय टीम के साथ आए शिल्पकार सतीश गुर्जर ने बनाया है। जनकपुरधाम उपमहानगरपालिका के मेयर मनोज साह व उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार महासेठ सहित अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। अतिथियों ने दावा किया कि यह अनाज से बननेवाली विश्व की सबसे बड़ी कलाकृति है।

दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालु
विवाहोत्सव में शामिल होने पहुंचे श्रद्धालु कलाकृति का दर्शन कर रहे हैं। दूसरी ओर रविवार को विवाहोत्सव की तैयारी में जनकपुरधाम स्थित जानकी मंदिर को भव्य रूप में सजाया गया है। कलाकृति निर्माण समिति के संयोजक जितेंद्र कुमार महासेठ का कहना है कि निर्माण, सजावट व अन्य व्यवस्था में करीब 13 लाख, 50 हजार भारतीय रुपये खर्च हुए हैं। कलाकृति स्थल पर टेंट, लाइट, साउंड, बांस बाउंड्री की व्यवस्था की गई है। यहां मंगल गीत बज रहे हैं। जनकपुरधाम उद्योग वाणिज्य संघ की ओर से रंगभूमि मैदान की 11 हजार, 11 स्क्वायर फीट जमीन पर मैट बिछाकर कलाकृति का निर्माण किया गया है। इसमें चावल 25 क्विटंल, गेहूं छह क्विटंल, सोयाबीन छह क्विटंल, चना 18 क्विटंल, काला उड़द 18 क्विटंल, चना दाल चार क्विटंल, तुअर दाल चार क्विटंल, मसूर दाल चार क्विटंल, मक्का तीन क्विटंल, मूंगफली दो क्विटंल एवं मूंग 12 क्विटंल इस्तेमाल हुआ है। विवाह पंचमी के समापन के बाद इसमें से मिक्स हो गया जो 15 प्रतिशत अनाज गोशाला को दे दिया जाएगा। वहीं, सुरक्षित अनाज अनाथ वृद्धा व बाल आश्रम भेजा जाएगा।