नए स्पोट्र्स किट की क्वालिटी पर सवाल

तीन साल पहले खरीदा स्पोट्र्स किट फिजिकल कॉलेज, मोइनुलहक स्टेडियम और मिलर हाई स्कूल में सड़ रहा है। तब एक करोड़ रुपए की लागत से यह सामान खरीदा गया था, अब करीब दर्जन भर खेलों के लिए किट खरीदा गया है। इसकी खरीद में घोटाले की बात सामने आ रही है। ये सामान करीब दो करोड़ रुपए के हैं। सारे सामान न्यूली बने कंकड़बाग के पाटलिपुत्रा काम्पलेक्स में रखे हुए हैं, लेकिन इस बार गवर्नमेंट थोड़ा सावधानी बरत रही है। घोटाले की बू आते ही आर्ट, कल्चर एंड स्पोट्र्स डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अंजनी कुमार सिंह ने जांच कमिटी बना दी है।

तीन बार डेट हुई फेल

सेक्रेटरी श्री सिंह ने भले ही जांच कमिटी बना दी है, लेकिन तीन बार डेट डिसाइड होने बाद भी पूरी टीम जांच करने के लिए नहीं पहुंची.  स्पोट्र्स डायरेक्टर अजीत कुमार सिंह ने 15 मेंबर वाली कमिटी को जांच के लिए लेटर लिखा था, लेकिन यह लेटर मंडे को शाम में सारे लोगों को डिलीवर की जा रही थी। लिहाजा तीसरा डेट बीतने के बाद भी जांच नहीं हो सकी। पूरे मामले में एक स्पोट्र्स स्पेशलिस्ट ने बताया कि यह बात सही है खेल के जितने भी सामान मंगाए गए हैं, उनकी गुणवत्ता सही नहीं है। इसमें यह बात सामने आना बाकी है कि डिपार्टमेंट ने इसी सामान के ऑर्डर किया था, या इससे अच्छे सामान के लिए। ये चीजें जांच में सामने आएगी। सूत्रों के अुनसार अब जांच का डेट 16 जुलाई डिसाइड किया गया है। इसमें कबड्डी मैट, बॉक्सिंग रिंग, कुश्ती मैट, एथलेटिक्स, वाली बॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, जिम सहित कई खेलों के सामाना शामिल हैं।

खराब हो गए एक करोड़ के सामान

तीन साल पहले एक करोड़ रुपए के स्पोट्र्स किट परचेज किए गए थे। इसमें जिम के साथ दूसरे खेल किट शामिल थे। एकेडमी सहित दूसरे डिस्ट्रिक्ट में ये किट भेजे जाने थे, लेकिन इसमें अधिकतर किट फिजिकल कॉलेज, मोइनुलहक स्टेडियम और मिलर हाई स्कूल में खराब हो रहा है। फिजिकल कॉलेज में जिम के लिए बेहतरीन मशीन रखी हुई है। इसमें ट्रेड मिल, वेटलिफ्टिंग मशीन सहित दर्जन भर मशीन शामिल हैं। फिजिकल कॉलेज बंद होने के बाद इसका यूज नहीं हो रहा है। मोइनुलहक स्टेडियम में क्रिकेट के लिए परचेज किया गया साइट स्क्रीन बाहर जंग खा रहा है। इसका कोई यूज नहीं हो रहा है, क्योंकि इसके क्लॉथ छोटे पड़ गए थे, बाद में उसे मंगाया नहीं गया और साइट स्क्रीन बर्बाद हो रहा है। दोनों मामले को देखें तो उसमें घोटाले की बू आ रही है। तभी तो इस बात को प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्री सिंह ने इसके लिए जांच के आदेश दे दिए और एसोसिएशन के ऑफिशियल्स सहित डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स को शामिल कर जांच कमिटी बना दी।

Highlights

- तीन साल पहले परचेज किया गया था, एक करोड़ रुपए का जिम व स्पोट्र्स किट।

- फिजिकल कॉलेज, मोइनुलहक स्टेडियम और मिलर स्कूल में सड़ रहा सामान।

- अब फिर से करीब दो करोड़ रुपए के स्पोट्र्स किट खरीदे गए।

- पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में रखा गया है किट।

- आर्ट, कल्चर एंड स्पोट्र्स डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने दिए जांच के आदेश।

-15 मेंबर वाली कमेटी बनाई गई गई है जांच के लिए।

- जांच कमेटी में स्पोट्र्स एसोसिएशन और स्पोट्र्स डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स को शामिल किया गया है।

- कम्युनिकेशन गैप के कारण जांच के लिए दी गई तीन डेट फेल हो गई।

- 16 जुलाई को जांच के लिए दी गई है डेट।

Report By: Sudhir Kumar