पटना ब्‍यूरो। ज्ञानस्थली हाई स्कूल संपतचक, बैरिया पटना के प्रांगण में धूमधाम से बसंत वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक, प्राचार्या, शिक्षकगण, स्टूडेंट्स व अभिभवाकों के साथ गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। समारोह का उद्घाटन सिक्किम के पूर्व गवर्नर गंगा प्रसाद ने किया। मुख्य अतिथि पीयू के कुलपति केसी सिन्हा ने स्टूडेंट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समासेवी व भाजपा नेता अभिजीत कश्यप विशिष्ट अतिथि रहे। छात्र—छात्राओं ने नृत्य व गायन के द्वारा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सभी अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, सचिव मीनू सिंह व प्राचार्या मिक्की रानी ने किया। इस मौके पर सत्र 2023—24 के सर्वोत्तम उपस्थिति वाले शिक्षक, छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इनर व्हील क्लब ऑफ पटना का होली मिलन समारोह रोटरी भवन में हुआ। फगुआ व होली गीतों से माहौल होलीमय हो गया। कई प्रतियोगिताएं भी हुई। जिसमें प्रीति सिंह, रानू सक्सेना व रीतिका ने फगुआ गीतों पर जमकर झुमाया। कॉमेडी स्किट में डॉ माला सिंह, रेखा सिन्हा, संगीता वर्मा की जोड़ी व दीपा ने बाजी मारी। सोलो डांस में भावना, कस्तुरी घोषाल व प्रीति सिंह ने वाहवाही लूटी। अंत में किंग ऑफ फुल यानी मूर्खाधिराज डॉ। माला सिंह चुनी गई। प्रेसिडेंट श्रृति राम, सचिव कविता सिन्हा, श्वेता भार्गव, श्वेता झा व श्वेता प्रसाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।