- बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन करेगा आयोजन

PATNA : दलित उत्पीड़न के मामले में प्राय: सभी प्रकार के सत्ताधारी गठबंधन, हमाम में सभी नंगा हैं, वाली कहावत को ही चरितार्थ करते दिखाई पड़ रहे हैं। यह कहा है बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के महासचवि जानकी पासवान ने। उन्होंने कहा कि आईआईटी चेन्नई के परियार-अंबेडकर स्टडी सर्किल बंद करने को लेकर हैदराबाद विश्वविद्यालय में रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले, फिर पटना में पिछले दिनों दलित छात्रों के प्रदर्शन के खिलाफ बर्बर पुलिसिया हमले की घटनाएं स्थिति की गंभीरता के कुछ नमूने हैं।

उन्होंने बताया कि इन तमाम पहलुओं पर व्यापक चर्चा कर दलित अधिकारों और जीवन की रक्षा का मार्ग तलाशने के भागीरथ प्रयास की एक कड़ी के रूप में भारतीय खेत मजदूर यूनियन की बिहार इकाई ख्7 अगस्त ख्0क्म् को क्ख् बजे मध्याह्न से आईएमए हॉल, पटना में एक राज्य स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन कर रही है जिसमें बिहार के सभी जिलों से दलित संघर्ष व सरोकारों से जुड़े विविध तबकों के सक्रिय प्रतिनिधि भाग लेंगे। आयोजन को प्रो हरीश वाणखेरे, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज जेएनयू, प्रो एसएन मालाकार, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज जेएनयू, कामरेड नागेन्द्र नाथ ओझा, महासचिव बीकेएमयू, कामरेड सत्य नारायण सिंह राज्य सचिव सीपीआई संबोधित करेंगे।