PATNA CITY: व्हाट्सएप के जरिए धार्मिक उन्माद फैलाने के मकसद से धार्मिक गुरु के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आलमगंज पुलिस ने बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही तीनों के पास मोबाइल भी जब्त कर लिया है जिससे टिप्पणी की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप पर आदिवासी कॉलोनी का रहने वाला दधीचि मौर्य पिता अरुण कुमार मौर्य द्वारा मौर्य होम शापिंग नामक ग्रुप संचालित किया जाता था। मंगलवार को ग्रुप के एक सदस्य ने पैगंबर मोहम्मद के साथ ही इस्लाम धर्म के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। पोस्ट वायरल होने की जानकारी मिलते ही विशेष समुदाय के लोग विरोध जताने लगे। फिर देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। इस बीच मामले की जानकारी पुलिस को मिल गई। अचानक आलमगंज थाना के एसएचओ ओमप्रकाश को शेरशाह रोड में रहनेवाले सदस्य मो। शमीमउद्दीन ने बताया कि उस समूह के एडमिन आदिवासी कॉलोनी में रहनेवाले दघीची मौर्य हैं। पुलिस ने एक्शन लेते हुए पहले तो आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले भोलानाथ प्रसाद पिता स्व। रामपूजन प्रसाद निवासी विकास कॉलोनी के साथ अनंत पाण्डेय पिता स्व श्याम नारायण पाण्डेय निवासी परशुराम कॉलोनी को गिरफ्तार किया। फिर दधीचि मौर्य को अरेस्ट किया। तीनों के खिलाफ आलमगंज थाना में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साथ ही पुलिस ने जिन मोबाइल नंबरों पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुई है उन्हें भी दूरभाष से हिदायत देकर डिलीट कराया।