-नई व्यवस्था के तहत प्रतिष्ठित एजेंसी को क्वालिटी सैंपलिंग के लिए जोड़ा जाएगा

-ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कोयला मंत्री को पत्र लिख मामले को उठाया था

-केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर जानकारी दी

PATNA:ऊर्जा उत्पादन इकाइयों को आपूर्ति की जाने वाली कोयले की गुणवत्ता की जांच को ले नए प्रविधान किए गए हैं। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कुछ माह पहले इस विषय को उठाया था। इस तरह की गई है नई व्यवस्था प्रतिष्ठित एजेंसी को क्वालिटी सैंपलिंग के लिए जोड़ा जाएगा। ऊर्जा सेक्टर के लिए कोयला उपलब्ध कराने वाली कंपनी को पावर फाइनेंस कारपोरेशन द्वारा पैनल में शामिल किया जाएगा। कोयला लेने वाले उपभोक्ता यानी बिजली कंपनी इस बात के लिए स्वतंत्र होगी कि पैनल में शामिल किसी भी कंपनियों में से किसी की भी वह सेवा ले सकती है। सैंपलिंग का काम डिस्पैच के समय होगा। इसके अतिरिक्त थर्ड पार्टी सैंपलिंग सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने इस मुद्दे को उठाया था बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कोयले की गुणवत्ता के हिसाब से बिलिंग के विषय को उठाया था। केंद्रीय कोयला मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनकी बातों को उन्होंने उच्च प्राथमिकता में रखा है। गुणवत्ता को ध्यान में रख सभी कोल डिस्पैच की थर्ड पार्टी जांच की व्यवस्था है।