पटना (ब्यूरो)। निफ्ट पटना के एनुअल फेस्ट स्पेक्ट्रम में बैटल ऑफ बैंड के कलाकारों ने यहां कैंपस के स्टूडेट्स को झूमने पर मजबूर कर दिया। इलेक्ट्रिक गिटार और पूरी म्यूजिकल टीम के साथ गीत -संगीत का दौर शाम होते जो शुरू हुआ, वह रात तक चलता रहा। सभी स्टूडेट्स ने इस खास मौके को खूब एंज्वाय किया। बैटल ऑफ बैंड में यतिन, दीपक और शौम्य ने रंग जमाया। मैजिक शो ने भी खूब लुभाया। इसके अलावा कई प्रकार के इवेंट में भी पार्टिसिपेट कर अपने आर्ट एंड क्राफ्ट टैलेंट का प्रदर्शन किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ के मौके पर बिहार म्यूजियम के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने क्राफ्ट बाजार में लगे एग्जीबिशन स्टॉल का मुआयना किया और इस आयोजन को बिहार के ऑर्ट एंड क्राफ्ट के लिए एक बड़ा मंच बताया। निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने छात्रों को प्रेरक संबोधन दिया और गेस्ट का वेलकम किया।

गया का वुड आर्ट और काफी कुछ
क्राफ्ट बाजार में गया का वुड आर्ट का स्टॉल भी लगाया गया है, जिसमें बुद्ध की प्रतिमा, महाबोधि मंदिर और लकड़ी के कई सजावटी सामान भी यहां मौजूद रहे। इसके अलावा टिकुली आर्ट, मधुबनी पेंटिंग, हस्तकरधा से बने कपड़े, सिक्की आर्ट के सामान, भागलपुरी रेशम और काफी कुछ गेस्ट और स्टूडेंट्स ने देखा। वहीं, कैंपस के ओपन स्पेश में स्टूडेंट्स आर्ट वर्क में अपना टैलेंट दिखा रहे थे।

छऊ नृत्य भी रहा आकर्षण
इस मौके पर कोलकाता से आए हुए कलाकारों ने छऊ नृत्य का शानदार प्रदशर्न किया। इसके अगले हिस्से में एक लघु विषय पर दृश्यों की एक श्रृंखला का खास प्रदर्शन किया गया। मंच का संचालन प्रो। किशलय कश्यप ने किया। जानकारी हो कि स्पेक्ट्रम के अंतर्गत कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसका रिजल्ट रविवार को घोषित किया जाएगा। इसी दिन कार्यक्रम का औपचारिक समापन भी हो जाएगा।