सीआईएमपी के छात्रों से मिले 7 देशों के राजदूत

PATNA: सात देशों के हाई कमिश्नर और राजदूत गुरुवार को चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना (सीआइएमपी) पहुंचे। विदेश मंत्रालय के एसएएमईईपी (स्टूडेंट्स एंड एमईए इंगेजमेंट प्रोग्राम) के तहत राजनयिक बिहार का दौरा कर रहे हैं। प्रोग्राम का उद्देश्य छोटे शहरों के छात्रों को विदेश नीति और वैश्विक कार्य प्रणाली की जानकारी देनी है। छात्रों में भारत के वैश्रि्वक महत्वाकांक्षा और कूटनीति को क रियर के रूप में दिलचस्पी जगाने का प्रयास है। सीआइएमपी में यूक्रेन में भारत के राजदूत मनोज कुमार ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को यूक्रेन के विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थानों के साथ एक्सचेंज प्रोग्राम स्थापित करने के लिए सहायता करने की बात कही। सेनेगल में भारतीय राजदूत राजीव कुमार ने छात्रों से कम-से-कम एक विदेश भाषा सीखने को कहा। उन्होंने कहा कि छात्र हॉबी के ही तहत, लेकिन कम-से-कम एक विदेशी भाषा जरूर सीखे। यह उनके क रियर के लिए वरदान साबित होगा। सीआइएमपी के निदेशक डॉ। वी। मुकुंद दास ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कदम बिहार के लिए काफी मददगार होंगे।