बेहतर करने की सीख
न्यू पटना क्लब में आयोजित इस महासंग्राम में 13 स्कूलों के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। सबसे पहले लीड््स एशियन स्कूल का परफॉर्मेंस था, तो लास्ट जलवा सेंट मैरी स्कूल के बच्चों ने दिखाया। 10 मिनट के परफॉर्मेंस में किसी को तारीफ मिली, तो किसी को और अच्छा करने का प्रोत्साहन। जज के रूप में मौजूद कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी ने कहा कि कुछ टीमों ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया है, तो किसी को और बेहतर करने की सीख। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद ने कहा कि डांडिया में सबसे जरूरी है, पूरी तरह से उसके रंग में रंग जाना। कास्ट्यूम में कई टीमों बाजी मारी। इस मौके पर चीफ गेस्ट स्पोट्र्स मिनिस्टर सुखदा पांडेय के अलावा दैनिक जागरण समूह के सभी अधिकारीगण मौजूद थे.

Participants
- डॉन बास्को एकेडमी (1st)
- डीएवी, खगौल (2nd)
- ईशान इंटरनेशनल गल्र्स स्कूल (3rd)
- लीड्स एशियन
- सेंट माइकल हाई स्कूल
- पटना सेंट्रल स्कूल
- इंटरनेशनल स्कूल
- रेडिएंट इंटरेनशनल हाई स्कूल
- सेंट कैरेंस हाई स्कूल
- स्कॉलर्स एबोर्ड
- क्राइस्ट चर्च
- बीडी पब्लिक हाई स्कूल
- सेंट मैरी हाई स्कूल

Judges
- देवी - भोजपुरी सिंगर
- कानू मुखर्जी - कोरियोग्राफर
- काजल निषाद - भोजपुरी एक्ट्रेस
- दीप श्रेष्ठ - भोजपुरी एक्टर

20 व 21 को डांडिया नाइट
म्यूजिक, डांस व मस्ती का दिन बस आने वाला है। न्यू पटना क्लब में आयोजित इस प्रोग्राम में बॉलीवुड व भोजपुरी स्टार्स भी पटनाइट्स के साथ झूमेंगे। 20 अक्टूबर को कई भोजपुरी स्टार्स धूम मचाएंगे, तो 21 को बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ के साथ पटनाइटस मदमस्त डांस करेंगे.