पटना (ब्यूरो)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गुरुवार को जारी मैट्रिक परीक्षा परिणाम में जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मिर्जागंज के छात्र सुसेन कुमार सहित आठ छात्रों ने टाप फाइव में जगह बनाई है। बोर्ड द्वारा जारी टाप फाइव के कुल आठ छात्रों में सुसेन ने पाचवां रैंक हासिल किया है। इन्हें 483 अंक प्राप्त हुए हैं। सुसेन ने सफलता का श्रेय लगन व मेहनत से की गई पढ़ाई, गुरुजनों के मार्गदर्शन और माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है।

सावन ने लाया 9वां स्थान

किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड के उच्च विद्यालय, तुलसिया में पढ़ रहे सावन कुमार सिन्हा ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 9वां स्थान लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम में रैंक लाने पर उनके माता-पिता ने बेटे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। सावन ने कहा कि उसे काफी खुशी है कि उसकी मेहनत सफल रही। बेहतर परिणाम के लिए पूरे साल काफी मेहनत से पढ़ाई की थी।

टॉप टेन सिमुलतला के 5 स्टूडेंट

सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 5 स्टूडेंट्स ने टॉप टेन में स्थान बनाने में सफलता पाई है। स्कूल की छात्रा प्रिया राज ने 482 अंक प्राप्त कर आठ छात्र छात्राओं के साथ संयुक्त रूप से छठा स्थान, सत्यम सारथी ने 480 अंक लाकर पांच स्टूडेंट्स के साथ संयुक्त रूप से आठवां स्थान, राजीव कुमार ने 479 अंक लाकर छह छात्रों के साथ संयुक्त रूप से नौवां स्थान, आयुष कुमार और ऋषिकांत कुमार ने 478 अंक लाकर 16 स्टूडेंट के साथ संयुक्त रूप से 10वां स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की। ज्ञात हो कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में इस विद्यालय के 59 छात्र और 60 छात्राएं शामिल हुए थे।

शेखर 10वें स्थान पर

पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज प्रखंड के आरएन उच्च विद्यालय केहुनिया के छात्र हिमांशु शेखर को मैट्रिक में राज्य में 10वां स्थान मिला है। हिमांशु जुड़ी मियां के टोला गांव निवासी कैलाश यादव की छठी और सबसे छोटी संतान हैं। पिता केदार पांडेय इंटर कालेज में लाइब्रेरियन हैं। साथ ही होमियोपैथ की प्रैक्टिस करते हैं। साधारण परिवार के हिमांशु शेखर ने ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई की। उसे 478 अंक मिले। हिमांशु शेखर ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पहले नीट निकालना है। फिर यूपीएससी को टारगेट करना है। उसने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों का अपेक्षित मार्गदर्शन मिला। इसके अलावा भाई व साटवेयर इंजीनियर प्रभात कुमार यादव और विकास कुमार यादव ने भी जागरूक किया।

सीएम ने दी बधाई

सीएम नीतीश कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। इस बार 16 लाख, 11 हजार, 99 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। इनमें 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने महज 34 दिनों के रिकार्ड समय में परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैैं। समय पर रिजल्ट के प्रकाशन से छात्र-छात्राओं को आगे की कक्षाओं में नामांकन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। उनका हौसला बढ़ेगा। सीएम ने कहा कि टॉप 5 में चार लड़कियों ने बाजी मारी है। यह महिला सशक्तीकरण का बड़ा उदाहरण है।