- अटल जयंती पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

PATNA: भाजपा प्रदेश मुख्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में आयोजित चिकित्सा शिविर का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने किया। उन्होंने इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान चौपाल के संबोधन को सुना। कार्यक्रम के समापन पर सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन से कृषि कानून पर किसानों का भ्रम दूर हुआ है।

किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की थी

मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने सस्ते ब्याज पर किसानों को कर्ज देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की थी। पहल को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना लागू करने तक किसानों के लिए इतने काम किए कि बिहार के किसान नये कृषि कानून के मुद्दे पर राजद, कांग्रेस और वाम दलों के बहकावे में नहीं आए। विपक्ष का भारत बंद बिहार में ऐसा फ्लाप रहा कि राजद के नेता को प्रदेश छोड़कर भागना पडा।

चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ। मनोज कुमार ने अटल जयंती पर आयोजित चिकित्सा प्रकोष्ठ के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया।