पटना(ब्यूरो)। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर राज्य के सभी प्रमंडल मुख्यालयों में पूर्व से कार्यरत नियोजित शिक्षकों ने राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रसारित अध्यापक नियमावली का विरोध करने पर कार्रवाई करने संबंधी आदेश की ङ्क्षनदा की। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा कि यह आदेश मौलिक अधिकार पर हमला है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी स्पष्ट निदेश दिया है कि किसी भी परिस्थिति में बोलने की आजादी तथा सरकारी नीतियों का विरोध करने के मौलिक अधिकार पर आघात नहीं किया जा सकता है। भारत के संविधान एवं सर्वोच्च न्यायालय के निदेश का उल्लंघन करना अपराध है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस आदेश की वापसी के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है।

संघ कार्यालय से कमिश्नर ऑफिस पहुंचा जत्था

शनिवार को पटना में राज्य संघ कार्यालय से शिक्षकों का प्रतिरोध मार्च गांधी मैदान होते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, पटना पहुंचा। राज्य संघ कार्यालय से हजारों आंदोलनकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं के विशाल जत्थे को संघ के महासचिव सह पूर्व सांसद, शत्रुघ्न प्रसाद ङ्क्षसह ने संबोधन के बाद प्रतिरोध मार्च को रवाना किया। इस प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व संघ के पटना प्रमंडल अध्यक्ष, सत्येन्द्र कुमार ङ्क्षसह तथा प्रमंडल सचिव, सुशील कुमार ने किया।