PATNA: वित्त रहित शिक्षा नीति के शिकार राज्य के ख्ब्0 संबद्ध डिग्री और भ्ख्भ् इंटरमीडिएट कॉलेजों के भ्0 हजार शिक्षाकर्मी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर सामूहिक उपवास करेंगे। सामूहिक उपवास का आह्वान वित्तरहित शिक्षा संयुक्तसंघर्ष मोर्चा ने किया है। यह निर्णय शनिवार को लिया गया जिसमें मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार की उपेक्षा के कारण आज हजारों शिक्षकों को भूखमरी, शोषण एवं मानवाधिकार हनन के शिकार है। मोर्चा के महासचिव जय नारायण सिंह मधु ने कहा कि राज्य सरकार का अनुदान ख्0क्क् से ही बकाया है।

खानापूर्ति कर रही है सरकार

बैठक में चर्चा के दौरान वित्त रहित शिक्षा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राम विनेश्वर सिंह ने कहा कि भारी विरोध के बाद ख्0क्क् अनुदान जारी किया गया, लेकिन संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के लिए आधी राशि ही विश्वविद्यालयों को भेज कर खानापूर्ति की जा रही है। सैंकड़ों इंटर महाविद्यालयों का अनुदान का वितरण अभी तक शुरू भी नहीं किया गया है। इस अवसर पर राय श्रीपाल सिंह, सुनील राय, अमरेंद्र नंदन, सत्यदेव प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे। बैठक के प्रस्ताव में कहा गया है कि वित्त रहित शिक्षाकर्मियों को अपमानित कर शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करने का सरकार दिखावा करती है।