-लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार से दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाई की मांग की। PATNA: नियोजन की मांग कर रहे उर्दू-बंग्ला टीईटी पास कैंडिडेट्स पर मंगलवार को कारगिल चौक पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने का विरोध बुधवार को किया गया। जिसमें जन अधिकार छात्र परिषद पटना यूनिवर्सिटी की इकाई द्वारा पटना यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया। पुतला दहन के बाद एक सभा की गई। जिसे संबोधित करते हुए जन अधिकार छात्र परिषद के प्रधान महासचिव आजाद चांद ने उर्दू टीईटी पास कैंडिडेट्स पर हुए लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार से दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कारवाई करने की मांग की गई है। आवाज दवा रही सरकार जन अधिकार छात्र परिषद पटना यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष नीरज यादव और कार्यकारी अध्यक्ष मोदस्सिर महमूद ने उर्दू-बंग्ला टीईटी पास कैंडिडेट्स पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि बिहार सरकार अपने अधिकार मांग रहे छात्रों की आवाज को लाठी और गोली के माध्यम से दबाने का काम कर रही है। उन्होंने जल्द से जल्द टीईटी पास सभी कैंडिडेट्स को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है।