- मेनहोल की पहचान को दीवार पर लगायी गयी लाल निशान

- पांच संप पर टास्क फोर्स तैनात, देर रात तक होती रही मॉनिट¨रग

PATNA: लगातार हो रही बारिश से जल जमाव और जाम नाले से जल निकासी के लिए नगर निगम के पटना सिटी एवं अजीमाबाद अंचल के अधिकारी व कर्मी गुरुवार को मुस्तैद नजर आए। निगम से मिली बरसाती पहन कर सभी मोर्चे पर टिके रहे। अंचल क्षेत्र के पांच संप हाउस पर भी निगम के टास्क फोर्स की मुस्तैदी दिखी। खास बात यह कि मार्ग में जगह-जगह बने मेनहोल के पानी में डूबने के बाद उसकी पहचान के लिए मेनहोल के आसपास की दीवार पर लाल निशान लगाया गया है। निशान के समीप मेनहोल की दिशा और दूरी भी लिखी गयी है।

देर रात तक मॉनिटरिंग

दिनभर तथा देर रात तक क्षेत्र में घूम कर जल जमाव व जल निकासी व्यवस्था को देख रहे अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दीवार पर लगे लाल निशान से पानी में डूबे मेनहोल तक आसानी से पहुंच कर उसे खोल कर जमे पानी का बहाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी वार्ड के सफाई इंस्पेक्टर, टास्क फोर्स की टीम, सुरपरवाइजर को बरसाती दी गई है। बारिश के दौरान भी काम करने में उन्हें कोई परेशानी न हो। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पहाड़ी स्थित संप हाउस, एनएमसीएच, आरएमआरआइ परिसर स्थित संप हाउस, संदलपुर संप हाउस एवं बिग हॉस्पिटल स्थित अस्थायी संप हाउस पर निगम अधिकारी व कर्मियों की विशेष तैनाती की गयी है।