पटना(ब्यूरो)। शहर में बारिश की वजह से मैदानी गतिविधियां बंद सी हो चुकी है। जिस कारण खेल के शौकीन अब ऑनलाइन गेम्स की ओर रुख कर रहे हैं। बच्चों को ये गेम ज्यादा लुभा रहे हैं। इसके चलते शहर में इंडोर गेम जोन में लोगों की भीड़ दिखने लगी है। शहर के मॉलों में गेमिंग स्टूडियों बच्चों की पसंदीदा जगहें बन गई हैं। यहां लोगों को उम्र के हिसाब से सुविधाएं दी जा रही हैं। छोटे बच्चों के बीच 3डी रूम गेमों का चलन है, तो बड़े भी इसमें पीछे नहीं हैं। उनके लिए 7डी रूम डिजाइन करवाकर गेम खेलाए जा रहे हैं। इन गेम जोनों में पहले से बुकिंग की सुविधा भी दी जा रही है।

पटना में भी विदेशी तर्ज पर गेमिंग
जोन तैयार किए गए हैं। एक सेंटर के मैनेजर मो। तबरेज आलम ने बताया कि पिछले पांच साल से गेमिंग जोन का क्रेज तेजी से बढ़ा है। आजकल ऐसे गेमिंग जोन बनाए जा रहे हैं जिनमें बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी हो सके। बताया कि छुट्टी वाले दिन गेम खेलने के लिए ज्यादा बच्चे आते हैं। शाम के समय ज्यादा भीड़ होती है। मैदानी गतिविधियां बंद होने के चलते ऑनलाइन गेमों की मांग बढ़ी है। इसमें शनिवार-रविवार के दिन ज्यादा लोग आते हैं। हमारे यहां शाम चार से आठ बजे तक ज्यादा लोग आते है। डिजिटल गेम की मांग बढ़ी है।

ये हैं मॉल में खेले जाने वाले कुछ खास गेम

हाट शॉट:- यह डिजिटल गेम है, जिसमें एक बड़ी स्क्रीन होती है और एक पानी की बौछार करने वाली वाटर गन होती है। स्क्रीन के अलग-अलग कोनों पर आग के गोले गिरते रहेते हैं, जिसे वाटर गन की मदद से बुझाना होता है। आप जितनी जल्दी जितने गोलों को बुझा लेते हैं, आपका स्कोर उतना ही बढ़ जाता है।

पावर बॉल- एक मशीन में पावर बॉल् लगी होती है, जिसके सामने अलग-अलग स्कोर के खांचे कटे होते हैं। पावर बाल को उस स्पीड से फेंका जाता है, जिससे वह ज्यादा से ज्यादा स्कोर वाले ढ़ाचे में जाकर सेट हो जाए।

स्पिनर गेम- मशीन में एक पंखा लगा होता है, जिसके चारों ओर स्कोर रील घूमती है। पंखे को हाथ की मदद से घुमाया जाता है। पंखे के घूमने के साथ रील भी घूमने लगती है.पंखें के बंद होते ही रील रुक जाती है। निर्धारित चिहृन के सामने वाला रील का नंबर आपके स्कोर में ऐड हो जाता है।

टॉय कैचर- मशीन में एक कैचर होता है.उसके सामने की स्क्रीन में कई खिलौने आते-जाते रहते हैं। कैचर की मदद से आपको उन खिलौने मूव कर रहे होते है। इसलिए आपको जल्दी-जल्दी उन खिलौने को पकडऩा होता है। खिलौने को पकडऩे से स्कोर अधिक होता है।

डब्ल्यूडब्ल्यूई- वीडियो गेमिंग जोन में डब्ल्यू डब्ल्यूई 2 के 23 की मांग सबसे ज्यादा है। यह गेम डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइटिंग के कांसेप्ट पर तैयार हुआ है। इसमें यंग पॉपुलर फाइटर्स को जोड़ा गया है। इसमें वन टू वन फाइटिंग के साथ ग्रुप फाइटिंग के आप्शन मिलते हैं। इसके अलावा वीडियो गेम, क्रूसेन ब्लास्ट यानि कार रेसिंग, स्पीड राइडर्स, टरबो चैंपियन, रॉलर कॉस्टर, हॉरर मूविज, ट्रांसफॉर्मर रॉबट शूटिग आदि गेम भी यहां उपलब्ध हैं।

तीन साल से कम उम्र बच्चों के लिए भी गेम

टाइम जोन के मैनेजर ने बताया कि यहां तीन साल से कम उम्र के बच्चों के लिए गेम उपलब्ध है क्योंकि इन बच्चों को पकड़कर खेलाना होता है। ऐसे में दनके लिए कारनिवाल पार्क, राय फायरमैन, स्टार क्रूसाइड, बाइक राइडर व बिग फ्र ट क्रस जैसे गेम उपलब्ध हैं।

जीत सकते हैं लाखों के इनाम भी

गेम खेलना किसे पसंद नहीं। यदि उसपर इनाम मिले तो सोने पर सुहागा हो जाता है। इसी को ध्यान में रखकर गेम स्टूडियो में कई ऐसे भी गेम हैं जिनमें आप लाखों रुपये का इनाम जीत सकते हैं। गेम एक्सपर्ट के अनुसार आप को उन गेम में टिकट ज्यादा से ज्याद इक्_ा करना होता है। जितना ज्यादा टिकट होगा उतना ही बड़ा इनाम आपका होगा। उन टिकटस की वेलिडिटी एक साल की होती है। फिलहाल इनाम के रुप में एमटीबी एकाडिया साइकिल , सैमसंग टीवी, क्रोमा स्पीकर, फिटबिट वॉच, एप्ल ईयरपोड आदि दिए जा रहे है। इसके अलावा एक लाख टिकट क्लेक्ट करने पर दस हजार व पांच हजार रुपये का बैलेस आपके गेमिंग कार्ड में क्रेडिट कर दिया जाता है।