राज्य में मिले 1113 नए पाजिटिव, पटना में 164

PATNA : सूबे में कोरोना की संक्रमण दर 58 दिन बाद 1.10 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे पहले तीन अप्रैल को राज्य में यह दर 1.30 फीसदी थी। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बुलेटिन में बताया कि रविवार-सोमवार के बीच 1,01,033 कोविड टेस्ट किए, जिसमें 1113 नए पॉजिटिव मिले। दूसरी ओर रिवकरी रेट में भी तेजी से वृद्धि हुई है। जानकारी के अनुसार सोमवार का कोरोना रिकवरी रेट 96.97 फीसदी था। हालांकि संक्रमण से और 59 लोगों की जान गई है।

3196 स्वस्थ हुए

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना से संक्रमित रहे लोग लगातार इस महामारी को शिकस्त दे रहे हैं। सिर्फ बीते 24 घंटे में 3,196 लोगों ने कोरोना को पराजित किया ह। इसके साथ ही राज्य में कोरोना की स्वस्थ दर बढ़कर 96.97 फीसद हो गई है।

मृत्यु के आंकड़े में भी गिरावट

स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी कि सूबे में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत में लगातार कमी आ रही है। सोमवार को जिलों से मिली रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 59 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी में अब तक 5,163 लोगों की जान डेढ़ वर्ष में जा चुकी है।

सिर्फ पटना से मिले सौ से ज्यादा पॉजिटिव : संक्रमण के अब सर्वाधिक नए मामले पटना जिले से मिल रहे हैं। अन्य जिलों में कोरोना की रफ्तार मद्धिम पड़ने लगी है। पटना से सोमवार को 164 पॉजिटिव मिले। पटना के अलावा कुछ अन्य प्रमुख जिलों की बात करें तो बेगूसराय से 55, भागलपुर से 31, कटिहार से 55, गोपालगंज से 62, मुजफ्फरपुर से 56 और मधुबनी से 47 तो मुंगेर से 37 और पूर्णिया से 44 पाजिटिव मिले।