पटना जू में लंबे समय से अकेले रह रहे शेर सम्राट को शेरनी पार्वती मिल गई। शेरनी को जू सफारी से लाया गया है। यह शेरनी गुजरात के जूनागढ जू से जू सफारी में लाई गई थी। इसे जानवरों की अदला-बदली प्रक्रिया के तहत पटना जू को दिया गया है। शेरनी पार्वती को 27 दिनों के लिए पटना जू में क्वारंटाइन कर दिया गया है। क्वारंटाइन का समय पूरा होने के बाद उसे केज में रखा जाएगा। पटना जू में पिछले वर्ष सात जनवरी को उर्वशी नाम की एक बूढ़ी शेरनी की मौत हो गई थी। जिसके बाद से जंगल का राजा अकेला हो गया था।

हार्ट अटैक से हुई थी उर्वशी की मौत
शेरनी उर्वशी की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई थी। उसकी उम्र 18 वर्ष थी। उसके दांत टूट चुके थे और वह चलने-फिरने से लाचार हो गई थी। शेरनी 2004 के फरवरी माह में बोकारो चिडिय़ाघर से पटना जू लाई गई थी। चिडिय़ाघर प्रशासन के अनुसार भारत के चिडिय़ाघरों के हाइब्रिड शेरों-शेरनी में उर्वशी सबसे बुजुर्ग थी। उर्वशी सामान्य रूप से अपना जीवनकाल पूरा कर चुकी थी।