PATNA: मध्यमा और उप शास्त्री के प्रमाणपत्रों में हेराफेरी करने के आरोप में सीबीआई ने नौबतपुर स्थित राघवेंद्र संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ। अनिल ईश्वर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि राघवेंद्र संस्कृत महाविद्यालय कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंगीभूत कॉलेज है.डॉ। ईश्वर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों डाक विभाग के अंतर्गत हुई नियुक्तियों में मध्यमा और उप शास्त्री की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की जांच में पाया गया कि उसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉ। ईश्वर ने हेराफेरी की है। डाक विभाग ने जब अभ्यर्थियों के अंक और प्रमाणपत्र की जांच की तो हेराफेरी की पुष्टि हो गई। प्राचार्य डॉ। अनिल ईश्वर को गिरफ्तार कर पटना स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश करने के बाद बेउर जेल भेज दिया गया है।