PATNA : बस, ट्रक हो या कोई भी मालवाहक वाहन जिस किसी भी गाड़ी में शराब मिलती है, उस वाहन को जब्त कर उसके ऑनर पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। यह हिदायत डीएम संजय अग्रवाल ने शनिवार को ट्रांसपोर्ट यूनियन के अलावा पुलिस, ट्रैफिक, रेल पुलिस के अफसरों के साथ मीटिंग के दौरान दी। कहा कि ट्रेन में प्रॉपर जांच अभियान चलाएं और ट्रैफिक एसपी, एसपी और डीटीओ भी अपने स्तर से वाहनों की जांच करें।

यूनियन ने किया सहयोग का वादा

डीएम ने कहा कि इस निर्णय से यूनियन अपने सदस्यों को अवगत करा दें। यूनियन के लोगों ने भी पूरा सहयोग करने का वादा किया। रेल एसपी जितेंद्र मिश्र को कहा गया कि पटना आने वाली ट्रेनों में जांच कराई जाए। मगर ध्यान रखें कि इससे यात्री परेशान न हों। एसएसपी मनु महाराज, एसपी चंदन कुशवाहा, साइली धूरत सबला राम, ट्रैफिक एसपी पीके दास, डीटीओ अजय कुमार ठाकुर आदि को स्पष्ट कहा गया कि शराब भंडारण, बिक्री, ढोने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाए।