PATNA: वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि राजद ने पीठ में खंजर घोंपा है। हमारी पार्टी अति पिछड़ों का प्रतिनिधित्व करती है। इस समाज के साथ धोखा हुआ है। इसका खामियाजा महागठबंधन को भुगतना पड़ेगा। तेजस्वी का नाम लिए बिना मुकेश सहनी ने कहा कि जिसके डीएनए में गड़बड़ी है, वही ऐसा कर सकता है। वीआइपी ने महागठबंधन से खुद को अलग करने का एलान भी किया।

25 सीट और उपमुख्यमंत्री का किया था वादा

मुकेश सहनी ने कहा कि बार-बार कहा जा रहा था कि समानजनक सीटें दी जाएंगी, लेकिन आखिर तक साफ नहीं किया गया कि कितनी सीटें दी जा रही हैं। वीआइपी अब संडे को कार्यसमिति की बैठक में तय करेगी कि क्या करना है। उसी के साथ मुकेश सहनी अपनी रणनीति ाी सार्वजनिक करेंगे। पीसी से आक्रोश में बाहर निकले मुकेश सहनी ने मीडिया को बताया कि 25 सीटें और उपमुख्मंत्री का पद देने का वादा किया गया था। समझौते की जब भी बात आई, तेजस्वी यादव ने बार-बार कहा कि मुझे वीआइपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है, किंतु आखिरी वक्त में धोखा दिया गया।