पटना ब्‍यूरो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे जि़ला में वृहत स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.जि़ला प्रशासन के विभिन्न विभागों यथा जीविका, आईसीडीएस, कल्याण, नगर निकाय, शिक्षा सहित सभी स्टेकहोल्डर्स द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम चुनाव का पर्व, देश का गर्व जैसे नारों से गांवों एवं नगर क्षेत्रों में लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा डोर-टू-डोर विजिट किया जा रहा है.मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली, शपथ-ग्रहण, स्लोगन, रैली, संगोष्ठी इत्यादि कार्यक्रमों से मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

जिलाधिकारी के निदेश पर जि़ला प्रशासन के स्थानीय पदाधिकारीगण अगले दो महीना में जिला के शत-प्रतिशत घरों के हरएक मतदाता से कम-से-कम तीन बार सम्पर्क करेंगे तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 1 जून को तथा मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 13 मई को होगा। सभी मतदाताओं से अपील है कि लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

शीर्षत कपिल अशोक जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक