- 45315 को लगे टीके, 18 प्लस को मिली सिर्फ 2216 डोज

- दूसरे पायदान पर 45-59 उम्र की आबादी, सबसे कम टीके 18 प्लस को

PATNA : सूबे में बुधवार को टीकाकरण का आंकड़ा 50 हजार के नीचे रहा। बुधवार को प्रदेश में 45,315 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमें सबसे कम टीके 18-45 उम्र वालों को लगे। 36,391 को वैक्सीन का पहली डोज और 8,924 को दूसरी डोज दी गई। इसके साथ ही राज्य में टीकाकरण कराने वालों की संख्या 1,05,43,929 हो गई है। सूबे में 16 जनवरी से टीकाकरण का अभियान प्रारंभ हुआ था। 16 जनवरी से दो जून के बीच सर्वाधिक टीके 60 प्लस वालों को दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 60 प्लस वाले 41,50,868 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इनमें 33,13,819 को पहली और 8,37,058 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

नहीं मिले युवा आबादी के लिए टीके

सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को अग्रिम भुगतान करने के बाद भी 18-45 उम्र वालों के लिए सूबे को बुधवार को भी टीके प्राप्त नहीं हुए। नतीजा पूरे राज्य में मात्र 2,216 टीके ही 18-45 उम्र वालों को दिए जा सके। नौ मई से दो जून के बीच 18-45 उम्र वालों को 16,11,187 टीके दिए जा चुके हैं।

36,391 को लगाई गई पहली डोज

युवा आबादी के अलावा टीकाकरण केंद्रों पर बुधवार को 45-59 उम्र के 24,879 और 60 से अधिक आबादी के 5,797 को पहली डोज दी गई। इनके अलावा 3,499 टीके फ्रंटलाइन वर्कर को दिए गए। 36,391 लोगों को टीके की पहली डोज दी गई है।

दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 10 हजार से कम

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की मानें तो बुधवार को कुल 8,924 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। 45-59 उम्र वाले 5,487 और 60 से अधिक उम्र के 2,462 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 975 टीके फ्रंटलाइन वर्कर को दिए गए।

टीकाकरण में दूसरे पायदान पर 45-59 उम्र वाले

राज्य में किए जा रहे टीकाकरण में दूसरे नंबर पर 45-59 उम्र वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 45-59 उम्र वाले 27,21,511 को पहली और 6,07,454 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। इस आयु वर्ग के 33,28,965 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।