-पाल वंशीय शासन काल के प्राचीन तालाब की हो रही है खुदाई

GAYA: गया के कोंच प्रखंड के ग्राम पंचायत उतरेन स्थित पाली गांव में फ्राइडे को तालाब की खुदाई में तीन प्राचीन मूर्तियां मिली। जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी। पिछले कई दिनों से प्राचीन पाल वंशीय शासन काल के प्राचीन तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है। खुदाई का कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है। खुदाई के दौरान मिट्टी में अचानक जेसीबी एक पत्थर में फंस गया। जिसे निकाला गया। पत्थर मिट्टी से सने रहने के कारण उसे धोया गया। तो पता चला कि लक्ष्मी की दो फीट की प्राचीन मूर्ति है। उसके बाद फिर खुदाई के क्रम में भगवान विष्णु और गणेश की मूर्तियां मिली।

तालाब के पास लगी ग्रामीणों की भीड़

मूर्ति निकलने की बात गांव में आग की तरह फैल गयी और तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों द्वारा मूर्तियों को तालाब के किनारे स्थापित करने की बात भी कही गयी। तब तक इसकी सूचना थाना को दे दी गयी थी। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मूर्ति मिलने की सूचना प्राप्त होते ही पाली तालाब पहुंचे और प्राचीन मूर्तियों को कब्जे में लेकर थाना लेकर आ गए।