पटना (ब्यूरो)महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित कर स्वावलंबन की राह दिखाने के लिए भूमिहार महिला समाज का तीन दिवसीय महिला पंख हाट 26 जनवरी से लेडी स्टीफेंशन हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस हाट का मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट है। हाट में कुल 70 महिला उद्यमी कारोबारी स्टॉल लगायेंगी। जिसमें से टेबल स्टॉल भी लगाये जायेंगे। कुछ निशुल्क स्टॉल लगाने वालों को भी जगह दी गयी है। ये जानकारी बुधवार को बांकीपुर क्लब में भूमिहार महिला समाज की संरक्षक प्रीति प्रिया ने दी।

महिला उद्यमियों को मिलेगा प्लेटफॉर्म
पीसी के दौरान प्रीति प्रिया ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं के उत्पाद जैसे बांस जूट से बने उत्पाद, सेरेमिक, चना सत्तू, अचार, पापड़, बरी, तिलौड़ी ब्रांडिंग व पैकेजिंग के अभाव में उचित कीमत नहीं ले पाने वाली महिला उद्यमियों को हाट के माध्यम से एक अलग प्लेटफॉर्म मिलेगा। जो उनके उत्पाद को सही कीमत दिलायेगा। इससे कारोबार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र होकर स्वावलंबी होगी। भावना भूषण ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं के लिए बीएमएस रोजगार एक प्रयास के तहत पांच केंद्र की शुरुआत की जा चुकी है। नेहा सिंह ने बताया कि महिला पंख हाट में बिहार से बाहर के भी कारोबारी शामिल होने आ रहे हैं। मौके पर सीमा कुमार, प्रज्ञा वात्सयायन, संगीता सिंह, विधु रानी, गुंजिता बच्चन,भावना भारद्वाज, संध्या सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं।