- नवनियुक्त व्याख्याता राष्ट्रीय शिक्षा नीति व कुशल प्रबंधन से अवगत हुए

- एससीईआरटी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में व्याख्याताओं ने भाग लिया

PATNA :

राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षक शिक्षा संस्थानों में नव नियुक्त लगभग 366 व्याख्याताओं में से 66 का तीन दिवसीय आरंभिक प्रशासनिक प्रशिक्षण सोमवार को महेंद्रू स्थित राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद आरंभ हुआ। इसका शुभारंभ शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने किया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ कौशल से लैस किया जाना है। विज्ञान, तकनीक और अकादमिक क्षेत्र में कुशल लोग तैयार करना है। छात्रों में रचनात्मक सोच, तार्किक निर्णय और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करें। भाषाई बाध्यताओं को दूर कर दिव्यांग छात्रों के लिए शिक्षा को सुगम बनाने की तकनीक को बढ़ावा देना है।

परिषद के निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में नवनियुक्त 366 में से शीर्ष के 66 व्याख्याताओं को प्रशासनिक प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधक, शैक्षणिक प्रबंधन के साथ मूल्यांकन, पाठ्यक्रम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन्हें विद्यालयों में मॉडल टी¨चग सिस्टम विकसित करने की तकनीक से अवगत कराया जाएगा। यह सभी व्याख्याता अपने क्षेत्र में जाकर अन्य नवनियुक्त व्याख्याताओं को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ। विनोदानंद झा, डॉ। रंजीत कुमार, संजय कुमार तथा शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे। प्रशिक्षण डॉ। ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, डॉ। अर्चना, डॉ। स्नेहाशीष दास, डॉ। रश्मि प्रभा आदि ने दिया।