- होलिका दहन के दौरान लुकवारी फेंकने गए थे बच्चे, झाडि़यों में लगी आग के बीच घिर कर हुए हताहत

GAYA: होलिका दहन के बाद लुकवारी (मशाल की तरह) फेंकने गए चार नाबालिग झाड़ी में लगी आग की चपेट में आ गए। उनमें से तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि झुलने से चौथा बुरी तरह घायल हो गया। घटना रविवार रात मनकोसी गांव के राहुल नगर टोला की है। इस हादसे के बाद गांव में होली की खुशियां मातम में बदल गई। कलेश्वर मांझी के 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, बाबूलाल मांझी के 13 वर्षीय पुत्र नंदलाल मांझी और ¨पटू मांझी के 12 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार की जिंदा जलकर मौत हुई है। मोराटाल पंचायत की उप मुखिया गीता देवी का 12 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार चिकित्सारत है।

पहाड़ी पर गए थे बच्चे

ग्रामीणों ने बताया कि होलिका दहन के बाद बच्चे लुकवारी लेकर गांव के सामने वाली पहाड़ी पर गए थे। उसी बीच किसी बच्चे ने पहाड़ी पर झाड़ीनुमा सिरकी में लुकवारी फेंक दी और झाडि़यों ने आग पकड़ ली। आग की तेज लपटें देख बच्चे दूसरा रास्ता तलाश रहे थे। रास्ता नहीं होने के कारण उन सबने लपटों के बीच से निकलकर भागने की कोशिश की, लेकिन सभी उसमें फंस गए। बोधगया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मितेश कुमार ने मामले की पुष्टि है। मंगलवार को पीडि़त परिवार को अंचलाधिकारी कमल नयन कश्यप और एसडीपीओ ने मुआवजा राशि प्रदान की।