-डिग्री, डिप्लोमा प्राप्त छात्रों का संविदा पर होगा नियोजन

PATNA: सरकार ने प्रदेश के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों से पीजी डिग्री और डिप्लोमा करने वाले छात्रों का ब्योरा तलब किया है। पीजी उत्तीर्ण छात्रों को संविदा पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में नियुक्त किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यो को इस संबंध में एक पत्र भेजा है। जिसमें नियमों का हवाला देकर कहा गया है कि 15 अप्रैल 2017 के संकल्प के मुताबिक पीजी डिप्लोमा, डिग्री छात्रों को राज्य में कम से कम तीन वर्ष तक अपनी सेवा देनी होती है। पीजी डिग्रीधारी छात्रों को विशेषज्ञ डॉक्टर और पीजी डिप्लोमा छात्रों को सामान्य डॉक्टर के रूप में सेवा में नियोजित करते हुए विभिन्न संस्थानों में भेजा जाना है। इस पूरी कवायद का मकसद डॉक्टरों की कमी को दूर करना है।

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से जारी पत्र में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यो को हिदायत दी गई है कि वे हाल ही में संस्थान से उत्तीर्ण पीजी डिग्री, डिप्लोमा छात्रों का पूरा ब्योरा सरकार को मुहैया कराएं ताकि तीन वर्ष की सेवा के लिए इन्हें संविदा पर नियोजित किया जा सके। बता दें कि संविदा पर नियोजित पीजी डिग्री छात्रों को मानदेय के रूप में 82 हजार और डिप्लोमा छात्रों को 65 हजार रुपये देने का प्रावधान है। यदि छात्र बिहार में अपनी सेवा देने से इंकार करते हैं तो उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है।