-एकेयू के कन्वोकेशन में पीएमसी का जलवा PATNA: आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) का चौथा कंवोकेशन आज ज्ञान भवन के बापू सभागर, गांधी मैदान में होगा। इस कंवोकेशन की खास बात यह है कि इसमें पटना मेडिकल कॉलेज के छात्रों का दबदबा रहेगा। कुल क्म् गोल्ड में से भ् गोल्ड मेडल पर पटना मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट मेधा के लिए दिए जाएंगे। समारोह के बारे में परीक्षा नियंत्रक राजीव रंजन ने बताया कि इसमें चांसलर एवं राज्यपाल सत्यपाल मलिक मुख्य अतिथि जबकि शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय विशिष्ट अतिथि होंगे। इसमें शामिल होने के लिए सभी छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का अवसर दिया गया था। रिहर्सल कर मिली खुशी कंवोकेशन बुधवार को होना है। इससे पहले मंगलवार को मेडल प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं ने आर्यभट्ट के देशी परिधान को पहनकर कार्यक्रम की प्रकिया का पूर्वाभ्यास किया। इसमें मंच पर वाइस चांसलर एके अग्रवाल, प्रो। वीसी डॉ एसएम करीम, रजिस्ट्रार डॉ अजय प्रताप, परीक्षा नियंत्रक राजीव रंजन भी उपस्थित थे। उन्होंने बुधवार को होने वाले कंवोकेशन की प्रक्रिया का सिलसिलेवार तरीके से छात्र-छात्राओं को अभ्यास कराया। छात्र-छात्राएं मेडल पाने की खुशी से गदगद नजर आए। बाद मे हॉल में ही छात्र-छात्राओं ने सेल्फी लेकर एक दूसरे का आनंद और बढ़ाया। सभी प्रतिभागियों को ड्रेस कोड के बारे में सजग कराया गया। जानकारी हो कि छात्र-छात्राएं क्रमश: गला बंद कुर्ता कुर्ती, चुड़ीदार पैजामा और नगाड़ा जूता व जूती पहेंगे। विश्वविद्यालय की ओर से पगड़ी और स्करॉल दिया गया है। क्म् गोल्ड मिलेंगे इस समारोह में तय कार्यक्रम के मुताबिक कुल क्म् गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इस बार भी ख्ब् कैरेट के शुद्ध गोल्ड का बना मेडल मेधावी छात्रों को प्रदान किया जाएगा। इसमें विभिन्न तकनीकी कोर्सेज के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों वर्ग के छात्र- छात्राएं शामिल होंगे। इसमें पटना मेडिकल कॉलेज की मानसी कुमार, अभिजीत भौमिक, योगेशन आनंद, विजय संकर सिंह और अंजलि शामिल हैं। इसमें दो बेस्ट ग्रेजुएट भी चुने गए हैं। ये एमबीबीएस, बीटेक, फार्मेसी, सर्जरी, रेडियोलॉजी आदि कोर्सेज से संबंधित हैं। टॉपर्स की लिस्ट दिव्यांशु भूषण, सीमेज सरिता कुमारी मनीषा सोरेंग रोहित कुमार सिंह पंकज कुमार सना फातिमा अंजलि आकांक्षा कुमारी अभिजीत भौमिक योगेशन आनंद लल्नपुरी सैलो विजय संकर सिंह दीपा सिंह मानसी कुमार