ट्रैफिक पुलिस ने एक प्रोपोजल दिया है

आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में अब कॉलेजों में स्टूडेंट्स को ट्रैफिक के प्रति अवेयर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक प्रोपोजल दिया है। इसके बाद अब कई कॉलेजों में टै्रफिक  संबंधी जानकारी देने की शुरुआत कॉलेज लेवल पर भी शुरू होगी।

ट्रैफिक अवेयरनेस स्पेशल क्लास

गल्र्स की सेफ्टी के लिए कॉलेजों की ओर से टै्रफिक अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने की शुरुआत होगी। इस संबंध में पटना वीमेंस कॉलेज की प्रो। अपराजिता कृष्णा ने बताया कि कॉलेज के बाहर फुट ओवरब्रिज होते हुए भी कई बार गल्र्स टै्रफिक का ख्याल नहीं रखती हैं। व्हाइट लाइन को क्रॉस कर सड़क पर बातें करती रहती है। ऐसे में तेज चलती गाड़ी से कोई भी हादसा हो सकता है। इस कारण कॉलेज में जल्द ही टै्रफिक अवेयरनेस पर हफ्ते में एक दिन एक स्पेशल क्लास आयोजित होगा।

ओवरब्रिज ठंडे बस्ते में

मेन रोड पर आने वाले तमाम कॉलेज के पास फुट ओवरब्रिज बनाने का प्लान था। लेकिन पटना वीमेंस कॉलेज के अलावा कहीं नहीं बन सका। इस संबंध में जेडी वीमेंस कॉलेज की प्रिसिंपल डा। उषा सिंह बताती हैं कि रोड क्रॉस करना स्टूडेंट्स के लिए मुश्किल भरा है। ट्रैफिक इतना फास्ट है कि गल्र्स के लिए रोड क्रॉस करने में परेशानी होती है।

इन कॉलेजों में दी जाएगी जानकारी

- मगध महिला कॉलेज

- पटना वीमेंस कॉलेज

- जेडी वीमेंस कॉलेज

- एएन कॉलेज

- अरविंद महिला कॉलेज

- गंगा देवी कॉलेज

National News inextlive from India News Desk