- दूर हुई इटारसी स्टेशन पर सिग्नल की समस्या, परिचालन शुरू

- पिछले एक माह के दौरान दो सौ से ज्यादा ट्रेनें हुई थी रद्द

PATNA: इटारसी में आरआरआई के जलने के कारण पिछले ख्फ् जून से ही इस रूट की ट्रेनें लगातार कैंसिल हो रही थीं, पर अब इटारसी में आरआरआई पैनल को दुरुस्त कर लिया गया है। बुधवार से ट्रेनें अपने शेडयूल से चलेंगी।

पैसेंजर को मिली राहत

पूर्व मध्य रेल से होकर और यहां से खुलने वाली ट्रेनें अब समय से खुलेंगी। पटना से मुंबई, पुणें व बेंगलुरु आने-जाने वाली ट्रेनों का परिचालन बुधवार से समय से कर दिया गया है। हालांकि, काफी लेट-लतीफ चल रहे क्भ्म्ब्8 अप गुवाहाटी-दादर एक्सप्रेस को ख्ख् जुलाई को रद्द किया गया है। इसके बाद किसी भी ट्रेन के रद्द होने की सूचना नहीं है। रेलवे को तीसरी बार कंट्रोल को पूरी तरह दुरुस्त करने में सफलता हासिल हुई है। जबकि, अधिकारियों ने पहली बार तीस जून को ही रेलवे ट्रैक सुधार कर ट्रेनों को समय से चलाने की घोषणा किया था। लेकिन, इसके बाद तेरह जुलाई व उसके बाद ख्क् तारीख तक ट्रेनों के रद्द होने की घोषणा की गई थी। इस संबंध में दानापुर रेल पीआरओ आरके सिंह ने बताया कि इटारसी कंट्रोल को पूरी तरह दुरुस्त कर लिया गया है। इस रूट पर ख्ख् जुलाई से सभी ट्रेनें समय से चलेंगी।