PATNA :शनिवार को छुट्टी के बावजूद वित्त विभाग के दफ्तर खुले रहे। दरअसल शनिवार को वित्तीय वर्ष 2017-18 का आखिरी दिन था। इस वजह से वित्त विभाग और उससे संबंधित सभी कार्यालय खुले रहे। सभी ट्रेजरी देर रात तक बिल पास होने का सिलसिला जारी रहा। सरकार योजना मद की करीब 67 हजार करोड़ की राशि खर्च करने में कामयाब रही। वित्त विभाग के सूत्रों ने बताया कि 2017-18 का बजट 1,60,086 करोड़ रुपए का था। वार्षिक स्कीम का आकार इसमें लगभग 80 हजार करोड़ रुपए था जिसमें से 67 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। वैसे कुल बजट में से 1.39 लाख करोड़ रुपये खर्च करने में सरकार कामयाब रही है। केंद्र के बजट संबंधी निर्णय के आलोक में पिछले वर्ष से ही राज्य सरकार ने योजना मद एवं गैर योजना मद में बजट को विभाजित करने की जगह इसे वार्षिक स्कीम और प्रतिबद्ध खर्च, दो श्रेणियों में बांटना आरंभ किया था।