पटना (ब्यूरो)। पटनाइट्स पर इस समय प्रकृति की ट्रिपल मार पड़ रही है। शहर में ठंड, कोरोना और प्रदूषण का लेवल बढ़ गया। शुक्रवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार चला गया। वहीं, कोरोना संक्रमण के 1314 केस मिले। पटना में शुक्रवार को कोहरा और कड़ाके की ठंड से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दिनभर धूप ने राहत दी लेकिन शाम होते ही ठंड का सितम बढ़ गया। विहीं, खराब मौसम के कारण 4 फ्लाइट रद करनी पड़ी।

कोरोना के 1314 केस
पटना में शुक्रवार को आईजीआईएमएस के डायरेक्टर डॉ। एनआर विश्वास समेत विभिन्न अस्पतालों में 1314 नए संक्रमित मरीज मिले। जबकि पटना जिले के बाहर के 267 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक डाक्टर संक्रमित मिले। आईजीआईएमएस में आरटीपीसीआर जांच में 74 नए संक्रमित मिले। इसमें आईजीआईएमएस के डायरेक्टर विश्वास, उनकी पत्नी, बेटा, बहू, कुक व एक अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
एक्यूआई 400 के पार
पटना में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वायु प्रदूषण का खतरा भी बढ़ गया है। शुक्रवार को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार पहुंच गया। लोगों को कोरोना संक्रमण के साथ-साथ जहरीली हवा भी डरा रही है। पटनाइट्स को अपनी सेहत की चिंता सताने लगी है। बता दें कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करने की बात करती है। लेकिन प्रदूषण को लेकर जो हालात राजधानी में दिख रहे हैं, वो लोगों को परेशान कर रहे हैं।

हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा
राजधानी में ठंड बढऩे के साथ ही लोगों की सेहत भी खराब होने लगी है।
शुक्रवार को धूप खिली लेकिन ठंड से लोगों को राहत नहीं मिली। ठंड से बीपी और डायबिटीज पेशेंट की परेशानी बढ़ गई है। शहर के हॉस्पिटलों में पेशेंट की संख्या में अचानक इजाफा होने लगा है। डॉक्टरों का कहना है कि अधिकांश पेशेंट हार्ट, बीपी, शुगर के आ रहे हैं।

दो दिनों बाद बढ़ेगा तापमान
पटना का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार को पटना व इसके आसपास क्षेत्रों में धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिली। लेकिन शाम में ठंड बढ़ गई। शनिवार को पटना व इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह मध्यम व घने स्तर का कोहरा छाया रहेगा। धूप निकलने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है। ठंड, प्रदूषण और कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है। बीपी, अस्थमा वाले पेशेंट विशेष रूप से सतर्क रहे। गर्म कपड़ा पहने। सन बाथ जरूर लें। जिससे विटामिन डी की कमी पूरी हो जाएगी। घर से बाहर मास्क का इस्तेमाल करें।
- डॉ। संजीव कुमार, सीनियर गैस्ट्रो सर्जन