पटना (ब्यूरो)। पटना में ट्रिपल मर्डर की घटना से पूरा शहर दहल गया। घटना करीब 12.30 बजे की है जब गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी में एक युवक ने सड़क पर अपनी पत्नी और 15 साल की बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके तुरंत बाद युवक ने खुद की कनपट्टी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। महज दस सेकेंड के भीतर इन तीनों की मौत मौके पर ही हो गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक युवक का नाम राजीव है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजीव मूलत: बेगूसराय जिले का रहने वाला था। राजीव की पत्नी और बेटी एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही राजीव ने गली की सड़क पर पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। राजीव बेरोजगार था और उसकी पत्नी सचिवालय में काम कर रही थी।

पारिवारिक कलह में हत्या
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना के पीछे घोर पारिवारिक कलह है। युवक राजीव पहली पत्नी की मौत के बाद से अपनी शाली शशिप्रभा से शादी की थी। लेकिन कुछ दिनों के बाद उन दोनों में झगड़े रहने लगे। जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद शशिप्रभा ने दूसरी शादी कर ली थी। पुलिस का कहना है कि इस घटना को मौके पर कई लोगों ने देखा है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।

बेटी के साथ रहना चाहता था राजीव
राजीव की बेटी संस्कृति अपनी नानी के साथ रह रही थी। जबकि राजीव अपनी बेटी को बेगूसराय में अपने साथ रखना चाहता था, लेकिन उनकी पत्नी इसके लिए राजी नहीं थी। वह इस बात को लेकर तूल दे रहा था कि शशिप्रभा और अपनी सास से कई बार बात कर चुका था। लेकिन शशिप्रभा इसके लिए सहमत नहीं थी। इस बात को हत्या की वजह बताई जा रही है।

पुलिस पुछताछ में जुटी
राजीव रिटायर आईजी जेएन शर्मा के मकान में किराए पर रहता था। राजीव की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। पुलिस भी इस घटना से स्तब्ध है कि आखिर किन कारणों से यह मर्डर की घटना हुई। घटना के कारणों और इनके करीबी लोगों से पुलिस पुछताछ कर रही है। ताकि इसके कारणों का सही -सही पता लगाया जा सके।

सीसीटीवी में पूरी घटना कैद
इस दिल दहला देने वाली पूरी वारदात वहां पोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें साफ पता चलता है कि पहले बेटी की हत्या की गई और इसके बाद पत्नी की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सड़क पर हुई इस वारदात की जांच की जा रही है।