- छात्रों को छोड़ने जा रहा था खरुआरा, चार घायल छात्र हरनौत से रेफर

PATNA/BIHARSHARIFF: एनएच फ्क् पर चेरो ओपी के पास स्कूली वाहन पलटने से करीब ख्0 स्टूडेंट घायल हो गए। घटना हरनौत के गोनामा रोड स्थित प्राइवेट स्कूल सेच्बच्चों को घर पहुंचाने के दौरान शुक्रवार को चेरों के पास घटी। इससे पहले छड़ लदे ट्रैक्टर और मारुति की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। वहीं पीछे से स्कूली वैन ने भी टक्कर मार दी। गोनावां रोड स्थित प्राइवेट स्कूल से स्टूडेंट्स को मैजिक वैन से खरुआरा छोड़ने जा रहा था। इसी बीच वैन सड़क पर पलट गई।

चेरो पुलिस ने पहुंचाया पीएचसी

चेरो ओपी पुलिस लोगों की मदद से सभीच्बच्चों को वाहन से बाहर निकाला। पुलिस ने सभी घायलच्बच्चों को हरनौत स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। छात्र रोहित कुमार, शिवानी कुमारी, यशराज कुमार, मिनता कुमारी, शिवम कुमार, नागमणि कुमार, अर्चना राज, तन्नू, आलोक कुमार आदि जख्मी हैं। चिकित्सकों ने शिवानी, तन्नू, आलोक और यशराज को पीएचसी से रेफर किया गया। इससे पहले मारुति और ट्रैक्टर की टक्कर में मारुति सवार चंदन कुमार, प्रमेश्वर यादव और मुकेश सिंह घायल हो गए। घायलों ने बताया कि कोलकाता से मारुति से वैशाली के मुस्तफापुर सरैया जा रहे थे।