पटना ब्‍यूरो। पटना रेल पुलिस स्टेशन परिसर पर चोर उच्चकों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन क्लिन चला रही है। इसी क्रम में पटना रेल पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। रेल पुलिस पटना द्वारा ऑपरेशन क्लिन के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नेचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 19 मई को गया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के क्रम में पिलिग्राम प्लेटफार्म के हावड़ा छोर के पास बने पम्प हाउस के पास दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसे रेल पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ा गया। उक्त पकड़ाये दोनो व्यक्ति से भागने का कारण पुछने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमश: 01. प्रिंस कुमार एवं 02. अनुज कुमार बताये। तत्पश्चात संदेह के आधार पर उक्त दोनो व्यक्ति का तलाशी लेने पर उन दोनों के पास से 02 देशी कट्टा, 03 गोली 315 बोर का एवं 01 मोबाईल बरामद किया गया.इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-101/24 19 मई को आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेजी जा रही है।