-पप्पू यादव बोले, रामविलास पासवान थे मंडल के मसीहा

PATNA: विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए नेताओं के दल-बदल का खेल अब भी जारी है। फ्राइडे को बखरी से पहले आरजेडी और बाद में बीजेपी के विधायक रहे पूर्व विधायक रामानंद राम व मधुबन से जेडीयू के पूर्व विधायक शिवजी राय ने जन अधिकार पार्टी ज्वॉइन कर ली। जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि दो पूर्व विधायकों के जाप में शामिल होने से पार्टी और मजबूत हुई है।

नहीं कर पाए बिहार का नेतृत्व

सदस्यता ग्रहण समारोह में पप्पू यादव ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संरक्षक राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें मंडल मसीहा बताया। कहा, पासवान जाति-धर्म की संकीर्णता में कभी नहीं आए। वे सबसे प्यार करने वाले इंसान थे। पप्पू ने कहा कि उनकी इच्छा थी कि वे एक बार बिहार का नेतृत्व करें लेकिन ऐसा नहीं हो सका। राम विलास जिस मंत्रालय में रहे उसे आम आदमी के लिए सुलभ बनाया। उन्होंने कहा उनके जाने से सदन सूना हो गया है। पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर स्वर्गीय पासवान को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया, कहा जब पासवान बीमार थे तो कह रहे थे कि उन्हें कुछ नहीं पता मगर अब श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस दौरान जाप नेताओं ने दो मिनट का मौन रख पासवान को श्रद्धांजलि दी। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद और राघवेन्द्र कुशवाहा समेत अन्य नेता मौजूद थे।