दोनों बिहारी गल्र्स ने एक खास मुकाम बना ली

मिस इंडिया बनने की दौड़ हर दिन के साथ दिलचस्प हो रही है जिसमें दोनों बिहारी गल्र्स ने एक खास मुकाम बना ली है। दोनों फेमिना मिस इंडिया का क्राउन पटना लाने की कोशिश में है। मिस इंडिया का नाम फाइनल होने में महज चार दिन बचे हैं जबकि इसके लिए वोटिंग के लिए एक दिन। सुप्रिया और सुकन्या की कोशिशों को पब्लिक सपोर्ट की दरकार है, जिससे ये बिहारी ब्यूटी नेशनल एरा पर रूल कर सकें

आज है वोटिंग का लास्ट डे

सुप्रिया और सुकन्या की कोशिशें मिस इंडिया के कांप्टीशन्स में दिख रही हैं। लेकिन 24 मार्च को होने वाले ग्रांड फिनाले में उनकी सक्सेस पब्लिक वोटिंग पर भी डिपेंड करेगी। वोटिंग के लिए बस 20 मार्च तक का वक्त है, उसके बाद वोटिंग लाइन्स बंद हो जाएगी। आपका वोट सुप्रिया-सुकन्या को विनर बना सकता है।

सुप्रिया की बल्ले-बल्ले

मिस इंडिया क्राउन के लिए स्ट्रगल कर रही 23 कंटेस्टेंट्स में से सुप्रिया एमन पावरफुल कंटेंडर बन चुकी है। क्राउन किसे मिलेगा, इसका फैसला 24 मार्च को होगा लेकिन उससे पहले अपने परफारमेंस की बदौलत पांच डिफरेंट टाइटल्स में से पांच के फाइनल राउंड में सुप्रिया ने अपनी जगह बना ली है। सुप्रिया ने फेमिना मिस फैशन आइकॉन, ब्यूटी स्माइल, ब्यूटीफुल बॉडी, बेस्ट रैंप वाक, अवेसम लेग कांटेस्ट के फाइनल में एंट्री कर ली है। मॉडल्स के मम्मी-पापा का इंटरव्यू के लिए टॉप-10 मॉडल का सेलेक्शन किया गया है, इसमें भी सुप्रिया शामिल हैं। सुप्रिया ने बताया कि कंटेस्ट के दौरान यहां आने के बाद मैंने एक भी दिन रेस्ट नहीं किया। मिस इंडिया कहलाना जितना अच्छा लगता है, कांटेस्ट उतना ही कठिन है।

बॉलीवुड की होप में सुकन्या

सुकन्या भट्टाचार्या के लिए भी यह राह आसान नहीं है लेकिन इस कांपटीशन के दौरान उन्हें अपने सपने सच होते दिख रहे हैं। डांस क्वीन के खिताब पर कब्जा जमाने के बाद तो सुकन्या का कांफिडेंस भी डबल हो गया है और वो खिताबी दौड़ में जीजान से लगी हैं। सुकन्या बताती हैं कि ये एक्सपीरिएंसेज मैं लाइफ टाइम नहीं भूल सकती। शुरू से ही मेरा पैशन बॉलीवुड को लेकर रहा है और इस कांपटीशन के जरिए मैं कुणाल कोहिली, मधुर भंडारकर, विपुल, राजकुमार वर्मा, नील नितिन मुकेश सहित कई बॉलीवुड हस्तियों से मिलने का मौका मिला। सुकन्या कहती है कि ईशा गुप्ता 2010 के मिस इंडिया में टॉप-5 तक भी नहीं आ सकी। लेकिन वालीवुड में ईशा को अच्छी जगह मिली। मेरा मकसद बॉलीवुड में एंट्री पाना है। फेमिना मिस इंडिया ने उसके रास्ते मेरे खोल दिए हैं।

इन टाइटल के फाइनल में एंट्री की सुप्रिया ने :

Femina miss fashion icon

Femina miss beauty smile

Femina miss beautiful mind

Femina miss rampwalk award

Femina miss awesome leg  

* 24 मार्च को मुम्बई में फेमिना मिस इंडिया का होगा ग्रैंड फिनाले।

* फेमिना मिस इंडिया में फस्र्ट, फस्र्ट  व सेकेंड रनअप टाइटल के साथ टोटल 21 टाइटल के लिए मॉडल्स की जंग जारी।

ऐसे करें वोट

www.itimse.com द्व ओपन करें। वहां फेमिना मिस इंडिया का लिस्ट आएगा। उसमें सभी कंटेस्टेंट की फोटो लगी है। इसमें सुप्रिया या सुकन्या की फोटो पर क्लिक करें। जिसमें भी आपकी आईडी हो, लांग इन करें और वोट करें। उसके ब्लॉग्स पर कमेंट करें और उसे शेयर करें। आप जितना कमेंट औरशेयर करेंगे, कंटेस्टेंट को उतना ही वोट मिलेगा।

वोट कीजिए नोट लीजिए :

यदि आपकी च्वाइस फस्र्ट थ्री फाइनलिस्ट से मैच कर जाती है या उसके करीब होती है तो आप जीत सकते हैं कैश प्राइज। इसमें फस्र्ट प्राइज को 1 लाख, सेकेंड को 25 और थर्ड को 15 हजार रुपए कैश प्राइज दिए जाएंगे।

मुझे वालीवुड में जाना है। मेरी राह फेमिना मिस इंडिया ने आसान कर दिया। अबतक मैं कई बड़े फिल्म एक्टर-डायरेक्टर सहित दूसरे लोगों से मिल चुकी हूं। सभी ने मेरी तारीफ की है। मिस इंडिया कांटेस्ट के समाप्त होते ही मैं दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार हूं.

सुकन्या भट्टाचार्या, कंटेस्टेंट, फेमिना मिस इंडिया.

मिस इंडिया का ताज पहनने के लिए कांटों से गुजरना पड़ता है। पिछले 20 फरवरी को मुम्बई आने के बाद से मैंने लगातार मेहनत की है। अबतक मिली सक्सेस मुझे एनकरेज करती हैं। एक साथ इतने टाइटल के फाइनल में एंट्री करना सुखद अहसास देता है.

सुप्रिया एमन, कंटेस्टेंट, फेमिना मिस इंडिया.