- एसपी बोले, जांच के लिए भेजा गया एफएसएल

ARA/PATNA: भोजपुर जिले के पीरो नगर में ज्वाला मार्केट के पास किराना व्यवसायी के गोदाम में छापेमारी कर पुलिस ने शुक्रवार को 202 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस ने सप्लायर राकेश कुमार केसरी उर्फ ¨रकू को गिरफ्तार किया है। ¨रकू किराना व्यवसायी अयोध्या प्रसाद केसरी का पुत्र है। पुलिस उससे पूछताछ कर ये पता करने में लगी है कि कहीं वह नक्सलियों को तो इसकी आपूर्ति नहीं करता है। भोजपुर एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर बरामद विस्फोटक को जांच के लिए एफएसएल, पटना भेजा गया है। प्रथम दृष्टया विस्फोटक के आरडीएक्स या खतरनाक श्रेणी के होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, जांच के बाद ही वास्तविकता का पता चल सकेगा।

भोजपुर व रोहतास में करता था आपूर्ति

पीरो थाना पुलिस को शुक्रवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि किराना व्यवसायी के गोदाम से विस्फोट सामग्री की सप्लाई की जा रही है। छापेमारी की गई तो गोदाम से अलग-अलग बोराें में 17 किलो एल्युमिनियम की छड़ें, 12 किलो बारूद, 49 किलो डी- सोडा, 34 किलोग्राम कास्टिक सोडा, 50 किलोग्राम फॉस्फोरस, 15 किलोग्राम कलमी सोरा, 25 किलोग्राम पीला अभ्रक आदि बरामद हुई है। पुलिस को व्यवसायी अयोध्या प्रसाद केसरी के पुत्र राकेश कुमार केसरी उर्फ ¨रकू ने बताया कि वाराणसी से विस्फोटक मंगवा कर पटाखा बनाने के लिए भोजपुर और रोहतास में सप्लाई करते थे।