-हर हर महादेव के जयघोष से गूंजती रही अजगबीनगरी

-अल सुबह से ही मनोकामना लिंग के जलाभिषेक के लिए लगी रही भीड़

BHAGALPUR/PATNA: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की चौथी व अंतिम सोमवारी पर देर रात से ही सुल्तानगंज में कांवरियों के पहुंचने का सिलसिला अनवरत जारी था। सोमवार अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार अजगबीनाथ मंदिर में जल अर्पण के लिए लगी हुई थी। गंगा घाट पर देश-विदेश से आए कांवरिया स्नान कर रहे थे। अंतिम सोमवारी और बकरीद को लेकर जगह-जगह पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।

बोल बम से पथ गुलजार

मेला क्षेत्र में गाडि़यों के पहुंचने पर पूर्ण प्रतिबंध था। मुंगेर रूट से आ रही गाडि़यों को कृष्णगढ़ के पास ही रोका जा रहा था। वहीं भागलपुर की ओर से आने वाली गाडि़यों को तिलकपुर में रोका जा रहा था। झमाझम बारिश के बीच बोल बम के जयघोष से पूरा कांवरिया पथ गुलजार हो रहा था। देर रात जाह्नवी गंगा महासभा व पर्यटन विभाग द्वारा भव्य महा गंगा आरती का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्वान पंडितों द्वारा मां गंगा की आरती की गई। हर हर महादेव, शंभू काशी विश्वनाथ गंगेआदि गीतों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।